रकुल प्रीत सिंह फिनलैंड में नॉर्दर्न लाइट्स के मनोहरी दृश्य के ले रही है मजे, देखे तस्वीरें!

फिल्म 'छत्रीवाली' एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह फिलहाल फॉरेन ट्रिप को बेहद एंजॉय कर रही है।

रकुल फिनलैंड घूमने गयी है और वहां से कई शानदार तस्वीरें भी शेयर कर रही है।

हाल ही में फिल्म 'छत्रीवाली' की एक्ट्रेस नॉर्दर्न लाइट्स के लुभावने दृश्य की गवाह बनी दिखाई दे रही है।

नॉर्दर्न लाइट्स के मनोहरी दृश्य की बेहद खूबसूरत तस्वीरें रकुल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

नॉर्दर्न लाइट्स के इस जादुई दृश्य को रकुल अपने मन में और कैमरे में कैप्चर कर रही है।

तस्वीरें शेयर कर रकुल इसे एक 'जादुई और भाग्यशाली रात' कह रही है।