रहना है तेरे दिल में और 3 इडियट्स जैसी इन फिल्मों में R. Madhavan के हैं शानदार किरदार!

Image Source: R. Madhavan Instagram 

एक्टर आर माधवन ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है।

Image Source: R. Madhavan Instagram 

साल 1998 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आर माधवन अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

Image Source: R. Madhavan Instagram 

आर माधवन ने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोग आज भी खूब पसंद करते हैं।

Image Source: R. Madhavan Instagram 

2011 में आई फिल्म तनु वेड्स मनु में आर माधवन ने एक एनआरआई डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया था।

तनु वेड्स मनु

Image Source: Twitter

3 दोस्तों पर आधारित 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में आर माधवन ने फरहान का किरदार निभाया था, जो इंजीनियर की पढ़ाई करता है।  

3 इडियट्स

Image Source: Twitter

साल 2001 में आई आर माधवन ने लव ट्राएंगल रोमांटिक ड्रामा फिल्म रहना है तेरे दिल में में अपने किरदार मैडी से सबका दिल जीत लिया है।

रहना है तेरे दिल में

Image Source: Twitter

देशभक्ति से सराबोर 2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती में आर माधवन ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौर की भूमिका निभाई।

रंग दे बसंती

Image Source: Twitter

साल 2016 में रिलीज हुई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म साला खडूस में बॉक्सिंग ट्रेनर के रोल में आर माधवन को खूब पसंद किया गया।

साला खडूस

Image Source: Twitter

साल 2009 में आई हॉरर थ्रिलर फिल्म 13बी आई थी जिसमें आर माधवन ने एक पारिवारिक व्यक्ति मनोहर की भूमिका निभाई है।

13बी

Image Source: Twitter

जुनून और जज्बे की कहानी दिखाती साल 2022 में आई फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट में आर माधवन ने ISRO के क्रायोजेनिक्स के पूर्व प्रमुख नंबी नारायणन की भूमिका निभाई है।

रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट

Image Source: Twitter

Image Source: Twitter

बॉलीवुड की इन फिल्मों में देखें कॉलेज लाइफ की असल जिंदगी! पढ़ें आगे ...