प्रियंका चोपड़ा और पति निक जोनस का यह हॉट अंदाज देख उड़ जाएंगे होश!
ग्लोबल आइकॉन बनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ कई शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती है।
हाल ही में दोनों मिया बीवी ने Jonas Brothers के कॉन्सर्ट के दौरान अपनी सेंसेशनल कपल फोटोज पोस्ट की है।
प्रियंका चोपड़ा ने मल्टी कलर बॉडीकॉन ड्रेस पहना है, जिसपर उसने रंगबिरंगा फर जैकेट भी कैरी किया है।
इस लाजवाब आउटफिट के साथ ही प्रियंका ने वन साइड हेयर स्टाइल कर दूसरी साइड बॉबी पिन से स्टाइल में कवर की है।
प्रियंका के साथ निक ने भी ऑल ब्लैक थ्री पीस कैजुअल सूट पहना है, जिसपर सफ़ेद रंग की बॉर्डर है।
दोनों हमेशा की तरह बेहद क्लासी और स्टाइलिश लग रहे है, साथ ही निक अपनी बेटी मालती मैरी के साथ...