By Tejal Limaje
पार्टेड बन लुक
पूजा हेगड़े ने लाइट मिंट ट्रेडिशनल साड़ी पर खूबसूरत पार्टेड बन हेयरस्टाइल कैरी की है और साथ ही गजरा उसके लुक में चार चाँद लगा रहा है।
Image: Instagram
पार्टेड पोनीटेल
पूजा हेगड़े की तरह आप भी सलवार सूट पहने ये क्लासी पार्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल आजमा सकती है।
Image: Instagram
मेसी बन
पूजा ने की ये मेसी बन हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में रह चुकी है, फेस्टिव सीजन के लिए ये काफी खूबसूरत साबित होगी।
Image: Instagram
हाय पोनीटेल विथ कर्ल
पूजा का ये हाय पोनीटेल हेयरस्टाइल लुक इतना क्लासी लगता है, की आप साड़ी पहने भी ये लुक ट्राई कर सकती है।
Image: Instagram
कर्ल्स
खुले कर्ली बालों में जिस तरह पूजा हेगड़े बेहतरीन नजर आ रही है, फेस्टिव सीजन में ये हेयरस्टाइल आप जरूर ट्राई कर सकती है।
Image: Instagram
मेसी ब्रैड
त्योहारों के लिए ये एक बेहद क्लासी हेयरस्टाइल साबित होगी, पूजा की तरह आप भी खूबसूरत नजर आ सकती है।
Image: Instagram
Bhagyashree का साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, त्योहारों के लिए ले सकते है प्रेरणा!
Image: Instagram