PS1 एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के इन साडी लुक्स पर फैन्स हार बैठे अपना दिल!

साऊथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का साड़ी कलेक्शन काफी शानदार है।

अलग अलग रंगो, पैटर्न और डिजाइन की साड़ियां पहनना तृषा को बेहद पसंद है।

PS1 एक्ट्रेस तृषा ने पहनी यह मैरून पर्पल नेट डिजाइनर साड़ी Jade कलेक्शन की है। 

मशहूर डिजाइनर नीता लुल्ला के इस येलो डिजाइनर सिक़्वीन साड़ी में तृषा खूबसूरत लग रही है।

यह चंदेरी लूम साड़ी हैण्ड एम्ब्रॉइडरी और ब्लैक रंग के वजह से तृषा पर जच रही है।

शानदार कांजीवरम साड़ी के सिलेक्शन में साऊथ एक्ट्रेस तृषा का कोई जवाब नहीं!