Kundali Bhagya की Anjum Fakih जैसी परफेक्ट बॉडी पाने के लिए रोजाना खाएं ये चीजें!
'कुंडली भाग्य' फेम अंजुम फकीह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने परफेक्ट फिगर के लिए भी जानी जाती हैं।
अंजुम फकीह अपनी खूबसूरती, परफेक्ट बॉडी और लंबे कद से कई हिट एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।
अगर आप भी अंजुम जैसी परफेक्ट बॉडी चाहती हैं तो आपको कुछ तरीके आजमाने होंगे।
परफेक्ट बॉडी बनाने के लिए फलों में जामुन, सेब, केला, संतरा, नाशपाती का सेवन करना चाहिए।
पत्तेदार सब्जियां जैसे शकरकंद, ब्रोकली, गाजर और साग को अपनी डाइट में शामिल करें, इससे फैट कंट्रोल में रहेगा।
अच्छी फिट बॉडी पाने के लिए लो-फैट या नॉन-फैट दूध या दही का ही सेवन करें।
शरीर में प्रोटीन की कमी न हो इसलिए आप मछली, पतला रेड मीट और फलियां खा सकते हैं।
साबुत अनाज खाने की कोशिश करें, जैसे कि क्विनोआ, ओट्स, ब्राउन राइस और गेहूं की रोटी।
इसके अलावा रोजाना वर्कआउट करना न भूलें, इससे आपकी बॉडी शेप में रहती है और एक्स्ट्रा चर्बी जमा नहीं हो पाती है।
Kamya Punjabi जैसी Eyebrows पाने के लिए आजमाएं ये उपाय! पढ़ें आगे ...