Crook से Tum Bin 2 तक, Neha Sharma की इन फिल्मों को देखना ना करें मिस!

By Tejal Limaje

खूबसूरत एक्ट्रेस

अपने एक्टिंग करियर में नेहा ने हिंदी फिल्मों के साथ ही साऊथ की फिल्मों में भी काम किया है। जानते उसकी हल्की फुल्की बॉलीवुड फिल्में!

Image: Instagram

Crook

साल 2010 में आई इस फिल्म से नेहा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, इस फिल्म में वह इमरान हाशमी के साथ नजर आई थी।

Image: Instagram

Tum Bin 2

2016 में नेहा ने तुम बिन के सीक्वल में काम किया था, जो की एक लाइट हर्टेड फिल्म थी। 

Image: Instagram

Kya Super Kool Hain Hum

साल 2012 में तुषार कपूर और रितेश देशमुख की एडल्ट कॉमेडी फिल्म में नेहा शर्मा का मजाकिया अवतार देखने को मिल सकता है।

Image: Instagram

Youngistaan

भारतीय राजनीती पर आधारित 2014 में आई इस फिल्म में नेहा जैकी भगनानी के साथ नजर आई, ये फिल्म भी वीकेंड में देखने के लिए सही चुनाव होगी।

Image: Instagram

Tanhaji

साल 2020 में आई अजय देवगन की ऐतिहासिक फिल्म तन्हाजी में भी नेहा शर्मा दिखाई दी थी। यह फिल्म काफी अच्छी है।

Image: Instagram

Neha Sharma की तरह पाएं गुलाबों से कोमल होंठ, ये घर में बना स्क्रब आएगा काम!

Image: Instagram