Shweta Tiwari से ले Navratri के 9 दिनों के लिए रंगो की प्रेरणा, ऐसे पहने आउटफिट्स!

By Tejal Limaje

Day 1 Orange

ऑरेंज रंग का लहंगा चोली पहने कसौटी जिंदगी की की प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी गजब की लग रही। 

Image: Instagram

Day 2 White

नवरात्री के दूसरे दिन आप भी श्वेता की तरह डिजायनर सफेद साड़ी पहन सकती है। 

Image: Instagram

Day 3 Red

श्वेता की तरह आप भी तीसरे दिन लाल रंग की प्लेन शिफॉन साड़ी पहने त्यौहार में खूबसूरत लग सकती है। 

Image: Instagram

Day 4 Royal Blue

श्वेता ने पहना ये डिजायनर नीला सलवार सूट फेस्टिव सीजन के लिए बेहद शानदार चुनाव साबित हो सकता है। 

Image: Instagram

Day 5 Yellow

श्वेता की तरह आपको भी नवरात्री में हॉट दिखना है, तो येलो कलर का लहंगा जरूर पहने।

Image: Instagram

Day 6 Green

श्वेता ने पहनी ये हलके हरे रंग की प्रिंटेड शिफॉन साड़ी सुंदरता के साथ साथ कम्फर्ट भी देगी।

Image: Instagram

Day 7 Grey

श्वेता की तरह नवरात्री के 7 वे दिन कुछ ट्रेंडी और यूनिक करना है तो सफ़ेद ग्रे रंग का वन शोल्डर ब्लाउज और लहंगा बेहतरीन चुनाव रहेगा। 

Image: Instagram

Day 8 Purple

श्वेता ने पहनी यह खूबसूरत डिजायनर पर्पल साड़ी किसी पर भी जच सकती है।

Image: Instagram

Day 9 Peacock Green

नवरात्री के आखिरी दिन आप एकदम डिसेंट आउटफिट कैरी करना चाहती है तो श्वेता की तरह खूबसूरत कुर्ता एक अच्छा पर्याय है। 

Image: Instagram

हॉटनेस के मामले में अपनी बेटी को भी मात देती है Shweta Tiwari!

Image: Instagram