सिल्वर साड़ी पहने Cannes में छा गई मृणाल ठाकुर, देखें तस्वीरें!

इस साल Cannes फिल्म फेस्टिवल में मृणाल ठाकुर ने भी अपना शानदार डेब्यू किया।

सीता रामम एक्ट्रेस ने अपने पहले लुक के साथ ही अपने नए लुक से लोगों का दिल धड़का दिया।

कुछ समय पहले ही मृणाल ने Cannes के अपने नए लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

इस बार मृणाल ने खूबसूरत शिमरी सिल्वर साड़ी कैरी की है, जो की बेहद स्टाइलिश है।

मशहूर डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के कलेक्शन से मृणाल ने अपनी इस शानदार साड़ी को चुना है।

अपने वेवी बालों को खुला छोड़ मृणाल इस सिल्वर साड़ी में गजब ढा रही है।

स्मोकी आई और ग्लॉसी मेकअप के साथ मैचिंग इयररिंग्स भी मृणाल की खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे है।

मृणाल ठाकुर का Cannes डेब्यू आउटफिट है बेहद लाजवाब...