शादी की पहली एनिवर्सरी पर मौनी रॉय ने माँगा पति सूरज नांबियार से जीवन भर का साथ!

मौनी रॉय आज अपने शादी की पहली सालगिरह बेहद खास तरीके से मना रही है।

शादी की पहली सालगिरह पर मौनी पति सूरज के साथ खूबसूरत इस्कॉन मंदिर गयी।

मौनी ने पति सूरज के साथ श्री श्री राधा रासबिहारी मंदिर के दर्शन किये।

पति के साथ मंदिर में पूजा कर मौनी ने भगवान का आशीर्वाद लिया।

इंस्टाग्राम पर मौनी ने मंदिर की खूबसूरत तस्वीरों के साथ विवाह के 7 पवित्र वचन और महत्त्व शेयर किये है।

जीवन के सफर में हमेशा पति सूरज नांबियार का साथ चाहती है मौनी रॉय!