क्लासिक गुलाबी सिल्क साड़ी में Mouni Roy को देख दिल की धड़कने होंगी तेज!

Tejal Limaje

सिल्क साड़ी

अपने इस खूबसूरत लुक के लिए मौनी रॉय ने रॉ मैंगो ब्रांड की क्लासिक गुलाबी सिल्क साड़ी चुनी थी, सुनहरा थ्रेड वर्क किया था। 

Image: Instagram

हेवी ज्वेलरी

इस खूबसूरत सिल्क साड़ी पर मौनी ने फाल्गुनी मेहता की गोल्ड हेवी ज्वेलरी कैरी की है। 

Image: Instagram

क्लासिक हार

मौनी ने गले में चोकर और लंबे हार के साथ ही मैचिंग इयररिंग्स पहने है जो उसपर सुंदर लग रहे है।

Image: Instagram

क्लासी मेकअप

मौनी ने अपना क्लासी सिग्नेचर मेकअप करते हुए आँखों में खूबसूरत काजल लगाया है और माथे पर बिंदी लगा कर अपना लुक पूरा किया है। 

Image: Instagram

हेयरस्टाइल

खूबसूरत गुलाबी सिल्क साड़ी और क्लासी ज्वेलरी के साथ मौनी ने बालों का बन बांधा है।

Image: Instagram

लग रही महारानी

मौनी रॉय इस क्लासी लुक में किसी महारानी की तरह सुंदर नजर आ रही है। 

Image: Instagram

शिमरी गाउन में गजब ढा रही Sultan Of Delhi की Mouni Roy, दिखा रही अपनी हॉट अदाएं!

Image: Instagram