IAS Tina Dabi, Kiran Bedi और इन Civil Servants महिलाओं को सोशल मीडिया पर किया जाता है फॉलो!

Image Source: Instagram

आइए कुछ प्रसिद्ध महिला Civil Servants से मिलें, जिन्होंने अपनी मेहनत से लड़ते हुए अपने कामों से सुर्खियां बटोरी।

Image Source: Instagram

भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी बनने वाली किरण बेदी भारत की पहली महिला है। 

IPS officer किरण बेदी

Image Source: Instagram

2015 में UPSC परीक्षा में टॉप करने वाली टीना ने करोना काल के दौरान उल्लेखनीय काम किया था। सोशल मीडिया पर उनके कई फॉलोवर्स है।

IAS टीना डाबी

Image Source: Instagram

2001 में IAS बनने वाली स्मिता सभरवाल को 'जनता अधिकारी' के नाम से जाना जाता है। अभी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

IAS स्मिता सभरवाल

Image Source: Instagram

IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी जो की राजस्थान कैडर की नई नियुक्त IAS अधिकारी हैं।

IAS रिया डाबी

Image Source: Instagram

ऐश्वर्या श्योराण एक पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट, एक IAS अधिकारी है और राजस्थान के चूरू शहर की एक मॉडल रह चुकी है।

IAS ऐश्वर्या श्योराण

Image Source: Instagram

अपने पहले प्रयास से सृष्टि ने 2018 UPSC CSE परीक्षा में 5वा रैंक प्राप्त किया। वह ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की रहने की स्थिति में सुधार लाने की के लिए काम कर रही है। 

IAS सृष्टि देशमुख

Image Source: Instagram

अजमेर की रहने वाली परी ने 2019 में अपने तीसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

IAS परी बिश्नोई

Image Source: Instagram

IAS टीना डाबी की महीने की सैलेरी जान कर हो जाएंगे हैरान!

Image Source: Instagram