भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा पहन चुकीं हैं यह Worst ड्रेसेस, देखें तस्वीरें!
मोनालिसा ने गुलाबी रंग का स्ट्रैपलेस सूट पहना है, जिसपर अजीब सा हेयरस्टाइल किया है। यह एक बेहद ख़राब स्टाइल था।
मोनालिसा ने फिरसे गुलाबी रंग के सूट पर प्रयोग करते हुए गले में रिबन और कान में मैचिंग इयररिंग्ज पहने है, जो लुक काफी अजीब हैं।
इस डीप नेक टॉप के साथ मोनालिसा ने गले में दुपट्टे के साथ हैवी ज्वैलेरी भी ऐड की है, जो उनके लुक को फीका कर रहा है।
मोनालिसा ने डीप नेक टॉप और स्कर्ट के साथ रेड कलर की स्लीपर पहनी हुई है, जो उनकी ड्रेस से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रही है।
मोनालिसा के इस ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पर पिंक आयशैडो बेहद ख़राब कॉम्बिनेशन लग रहा है।
शार्ट स्कर्ट और टॉप के साथ मोनालिसा ने घर की चप्पल में नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस का ये लुक काफी वर्स्ट लुक लग रहा है।
मोनलिसा ने नियॉन ग्रीन कलर का टॉप और शॉर्ट स्कर्ट के साथ येलो ईयरिंग्स कैरी की, जो उनके लुक को काफी खराब बना रहा है।
मोनालिसा ने साड़ी के साथ कटआउट ब्लाउज पहना हुआ है, जिसमें उनके ब्लाउज का लुक खिलकर नहीं आ रहा है।
श्रद्धा कपूर के गाने पर ठुमका लगती दिखीं मोनालिसा! पढ़ें आगे...