भोजपुरी अदाकारा Meghna Patel की तरह करें स्मोकी आई मेकअप, जानें स्टेप्स!

Image Source: Instagram

मेघना अपने बोल्ड अंदाज के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं।

Image Source: Instagram

मेघना पटेल के आई मेकअप की बात करें तो उनका हर स्टाइल लाजवाब है।

Image Source: Instagram

अगर आप भी मेघना पटेल की तरह स्मोकी आई मेकअप फॉलो करना चाहती हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे!

Image Source: Instagram

मेकअप शुरू करने से पहले आंखों पर प्राइमर और आई बेस लगाएं, इससे आंखों में क्रीज नहीं आएगी।

Image Source: Instagram

अगर आपके पास आई बेस नहीं है, तो आप कंसीलर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, बशर्ते यह आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो।

Image Source: Instagram

जरूरी नहीं कि आप अपना स्मोकी आई मेकअप ब्लैक कलर के आईशैडो से ही करें, आप चाहें तो अपनी ड्रेस के अनुसार कलर चुन सकती हैं।

Image Source: Instagram

इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी कलर चुनें, वो वार्म टोन वाला होना चाहिए ताकि आपकी आंखें प्यारी दिखें।

Image Source: Instagram

स्मोकी आई मेकअप को अट्रैक्टिव बनाने के लिए पतले आकार के ब्लेंडिंग ब्रश से अच्छी तरह ब्लेंड करें।

Image Source: Instagram

अपनी आंखों के साइज के अनुसार ही आईलैश लगाएं, इससे आपका आंखों का मेकअप खिला हुआ नजर आएगा।

Image Source: Instagram

लिक्विड आईलाइनर के बजाय लैशलाइन पर मैट आईलाइनर लगाएं, इसे मनचाहा आकार दें।

Image Source: Instagram

स्मोकी आई मेकअप को पूरा करते हुए आंखों पर थिक और वाटर प्रूफ काजल लगाएं।  

Image Source: Instagram

ऐसे पाएं रेखा जैसा बोल्ड आई मेकअप! और पढ़ें...

Image Source: Instagram