Image: Instagram
Image: Instagram
मीना कुमारी देश की सबसे महान एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है और उन्हें ट्रैजेडी क्वीन भी कहा जाता था।
Image: Instagram
अभिनेत्री का असली नाम महज़बीं बानो था, लेकिन फिल्मों में काम करने के लिए उन्होंने अपना नाम मीना कुमारी कर दिया।
Image: Instagram
दुख भरी फिल्मों में उनके यादगार अभिनय, सुंदरता और गानों को लोग आज भी याद करते है।
Image: Instagram
1952 में आई इस फिल्म के लिए मीना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
Baiju Bawra
Image: Instagram
1953 में मीना कुमारी ने अशोक कुमार के साथ काम किया था। इस फिल्म में उसके किरदार की काफी सराहना हुई।
Parineeta
Image: Instagram
1962 में आई इस फिल्म में मीना कुमारी गुरु दत्त के साथ दिखाई दी थी, उस दौरान इस फिल्म ने भी काफी अच्छी कमाई कर ली थी।
Sahib Bibi Aur Ghulam
Image: Instagram
1964 में आई इस फिल्म में मीना ने संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की थी और ये फिल्म उस ज़माने की सबसे हिट फिल्मों में शामिल हुई थी।
Ghazal
Image: Instagram
साल 1972 में आई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म में मीना राज कुमार के साथ दिखाई दी थी। उस दौरान ये फिल्म काफी हिट साबित हुई थी।
Pakeezah
Image: Instagram
लोकप्रिय अभिनेत्री Madhubala की तरह क्लासिक आईलाइनर कैसे लगाएं?