माही गिल खाने की है बड़ी शौकीन, देखें क्या क्या है खाने में पसंद!

माही गिल देव डी, गुलाल, साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी हिट फिल्मों में अपनी  शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं।

47 साल की माही गिल खाने-पीने की बेहद शौकीन हैं, अक्सर एक्ट्रेस नई डिशेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

माही गिल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर छोले भटूरे का मजा लिया मजा, तस्वीर देख मुँह में आएगा पानी!

माही गिल फ्रेंच फ्राइज़ भी बड़े शौक से खाना पसंद करती है।

आमतौर पर एक्ट्रेसेस जंक फूड खाने से बचती हैं, लेकिन माही गिल बर्गर भी खूब मजे से एन्जॉय करती हैं।

चंडीगढ़ में जन्मी माही गिल स्पेशल पंजाबी खाना भी बड़े शौक से खाती हैं।

माही गिल दिल्ली के छोले भटूरे के साथ आलू पराठे और बटर का लुफ्त उठाती हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले माही गिल ने जॉइन की बीजेपी! पढ़ें आगे...