इन मेकअप लुक्स में छीप गई Madhuri Dixit की सुंदरता, चेहरा दिखा खराब!

By Tejal Limaje

धकधक गर्ल

बॉलीवुड की धकधक गर्ल कही जाने वाली माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत है, लेकिन मेकअप की वजह से कई बार एक्ट्रेस की नैचुरल ब्यूटी छीप जाती है।

Image: Instagram

एक्स्ट्रा ग्लॉसी

माधुरी दीक्षित का ये मेकअप लुक एक्स्ट्रा ग्लॉसी था, जिस वजह से एक्ट्रेस का चेहरा काफी अजीब नजर आ रहा है। 

Image: Instagram

ओवर मेकअप

माधुरी दीक्षित ने किसी फंक्शन के लिए काफी ज्यादा ही मेकअप लगा लिया था, जिसमे उसकी त्वचा काफी सफेद नजर आ रही थी।

Image: Instagram

मिनिमल मेकअप

मिनिमल कुछ अजीब सा मेकअप माधुरी दीक्षित ने किया था, जिस वजह से तस्वीर में भी वह काफी सफेद नजर आ रही है। 

Image: Instagram

न्यूड मेकअप

धकधक गर्ल ने ब्राउन साड़ी पर चेहरे पर वैसे ही न्यूड लिपस्टिक और मैचिंग मेकअप किया था, जो उसे सूट नहीं हो रहा। 

Image: Instagram

ओवर व्हाइट

माधुरी दीक्षित ने इस तस्वीर में चेहरे पर मानों सफेदी पोत दी है और उसपर लाल लिपस्टिक काफी खराब लग रही है। 

Image: Instagram

Madhuri Dixit ने खोला चमकदार मुलायम बालों का राज,!

Image: Instagram