By Tejal Limaje
इटली में हुई शादी
साऊथ एक्टर्स वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने इटली में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली।
Image: Instagram
प्यारे दूल्हा दुल्हन
लाल सुर्ख साड़ी पहने लावण्या बेहद खूबसूरत दुल्हन नजर आ रही थी, वही वरुण तेज ने आइवरी शेरवानी पहने हैंडसम दिख रहे थे।
Image: Instagram
यहाँ लिए सात फेरे
इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक वरुण तेज और लावण्या ने सात फेरे लिए।
Image: Instagram
हुई थी विराट-अनुष्का की शादी
जिस जगह पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हुई थी, वरुण और लावण्या ने भी अपने खास दिन के लिए यही जगह चुनी।
Image: Instagram
शादी में आए परिवारवाले
वरुण तेज और लावण्या की शादी में उसके भाई अल्लू अर्जुन, राम चरण, चिरंजीवी और इतर भी कई लोग नजर आए।
Image: Instagram
1 नवंबर को हुई शादी
लावण्या त्रिपाठी और वरुण तेज ने 1 नवंबर को शादी कर ली और हमेशा के लिए एकदूसरे के हो गए।
Image: Instagram
Lavanya Tripathi के हाथों में सजी Varun Tej के नाम की मेहंदी, आज होगी शादी!
Image: Instagram