Tejal Limaje
सामंथा के देसी लुक्स
खुशी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश एक्ट्रेस है, देखते है उसके देसी लुक्स!
Image: Instagram
कांजीवरम बनारसी साड़ी
इस लाल कांजीवरम बनारसी साड़ी में सामंथा किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई है।
Image: Instagram
गुलाबी लहंगा
हल्के गुलाबी रंग के इस बेहद खूबसूरत लहंगे में सामंथा ने बेहद यूनिक हेयरस्टाइल कैरी की है।
Image: Instagram
मस्टर्ड येलो कुर्ता
सामंथा स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ ही इस साधे सिंपल मस्टर्ड येलो कुर्ता पहने भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है।
Image: Instagram
ऑर्गेंजा साड़ी
इस खूबसूरत मोतिया रंग की ऑर्गेंजा साड़ी और यूनिक ब्लाउज पहने सामंथा खूबसूरती की सीमाएं पार कर रही है।
Image: Instagram
प्रिंटेड लहंगा
सिंपल व्हाइट ब्ल्यू प्रिंटेड लहंगा पहने सामंथा का ये लुक लोगों को काफी भा गया था।
Image: Instagram
लाल नारंगी सलवार सूट
खूबसूरत लाल सलवार सूट पर एक्ट्रेस ने क्रीम फ्लोरल ओढ़नी कैरी की है, जिसमे वह काफी सुंदर नजर आ रही है।
Image: Instagram
Kushi की Samantha Ruth Prabhu की तरह ऐसे पाएं ग्लॉसी बाल!
Image: Instagram