Kushi की Samantha Ruth Prabhu के ये देसी लुक्स देख दिल पर गिरेगी बिजली!

Tejal Limaje

सामंथा के देसी लुक्स

खुशी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु एक बेहद फैशनेबल और स्टाइलिश एक्ट्रेस है, देखते है उसके देसी लुक्स!

Image: Instagram

कांजीवरम बनारसी साड़ी

इस लाल कांजीवरम बनारसी साड़ी में सामंथा किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई है। 

Image: Instagram

गुलाबी लहंगा

हल्के गुलाबी रंग के इस बेहद खूबसूरत लहंगे में सामंथा ने बेहद यूनिक हेयरस्टाइल कैरी की है।

Image: Instagram

मस्टर्ड येलो कुर्ता

सामंथा स्टाइलिश आउटफिट्स के साथ ही इस साधे सिंपल मस्टर्ड येलो कुर्ता पहने भी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है।

Image: Instagram

ऑर्गेंजा साड़ी

इस खूबसूरत मोतिया रंग की ऑर्गेंजा साड़ी और यूनिक ब्लाउज पहने सामंथा खूबसूरती की सीमाएं पार कर रही है।

Image: Instagram

प्रिंटेड लहंगा

सिंपल व्हाइट ब्ल्यू प्रिंटेड लहंगा पहने सामंथा का ये लुक लोगों को काफी भा गया था।

Image: Instagram

लाल नारंगी सलवार सूट

खूबसूरत लाल सलवार सूट पर एक्ट्रेस ने क्रीम फ्लोरल ओढ़नी कैरी की है, जिसमे वह काफी सुंदर नजर आ रही है। 

Image: Instagram

Kushi की Samantha Ruth Prabhu की तरह ऐसे पाएं ग्लॉसी बाल!

Image: Instagram