Image: Instagram

Mimi से लेकर Bhediya तक, इन फिल्मों में Kriti Sanon ने किया सराहनीय अभिनय, देखें लिस्ट!

Image: Instagram

साल 2019 में फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन के साथ और भी कई कलाकार दिखाई दिए।

8. Housefull 4

Image: Instagram

2015 में आई शाहरुख खान, काजोल की रोमकॉम फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन ने भी काफी अच्छा अभिनय किया था। 

7. Dilwale

Image: Instagram

साल 2021 में आई इस रोमकॉम फिल्म में राजकुमार राव और कृति के केमिस्ट्री काफी अच्छी थी। 

6. Hum Do Hamare Do

Image: Instagram

कुछ समय पहले ही रामायण पर आधारित रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष में कृति के देवी जानकी के किरदार को काफी सराहना मिली थी।

5. Adipurush

Image: Instagram

अलग कहानी के साथ वरुण धवन और कृति सेनन के दमदार अभिनय वाली ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी।

4. Bhediya

Image: Instagram

साल 2019 में आई कार्तिक आर्यन और कृति की ये शानदार रोमकॉम फिल्म बॉक्सऑफिस पर काफी हिट साबित हुई थी।

3. Luka Chuppi

Image: Instagram

कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के मुख्य भूमिका वाली ये एक बेहतरीन फिल्म है, जो की एक किताब पर आधारित है।

2. Bareilly Ki Barfi

Image: Instagram

कृति सेनन के बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन इस फिल्म में लोगों को हुआ था, जिस वजह से एक्ट्रेस को IIFA बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार भी मिला था।

1. Mimi

Image: Instagram

Kriti Sanon का हर आउटफिट पर मेकअप रहता है बेहद खास, जानें कैसे..