Image: Instagram

Mimi के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार के जीत पर परिवार और दोस्तों के साथ Kriti Sanon ने मनाई खुशियां!

Image: Instagram

फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली कृति सेनन फिलहाल सातवें आसमान पर है।

Image: Instagram

National Film Awards 2023 में कृति ने अपनी फिल्म मिमी के लिए सर्वोत्तम अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। 

Image: Instagram

कृति अपनी इस जीत का जश्न दिखाई दी, जिसमे उसके परिवार और दोस्त भी शामिल हुए।  

Image: Instagram

कुछ समय पहले ही कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। 

Image: Instagram

इन तस्वीरों में वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपने राष्ट्रिय पुरस्कार के जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दी। 

Image: Instagram

इन तस्वीरों में कृति अपने माता पिता की गले लगते हुई नजर आ रही है।

Image: Instagram

वही कुछ तस्वीरों में बहन नूपुर सेनन कृति को गले से लगती और प्यार से चूमती नजर आ रही है। 

Image: Instagram

इसके साथ ही इन तस्वीरों में फिल्म मिमी के प्रोड्यूसर दिनेश विजन के साथ साथ एक्टर वरुण शर्मा भी कृति के जश्न में शामिल होते दिखाई दे रहे है। 

Image: Instagram

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023: आलिया भट्ट, कृति सेनन के साथ ही देखें विजेताओं की सूची!