ऐसे करें कैटरिना कैफ की तरह खूबसूरत स्मोकी आई मेकअप लुक, अपनाए ये टिप्स!
बात जब कैटरिना कैफ की आती है, तो उसे बॉलीवुड की खूबसूरत ग्लैम डॉल कहा जाता है।
कैटरिना कैफ अपने चेहरे के मेकअप के साथ ही आँखों के मेकअप का भी ख़ास ध्यान रखती है।
अपनी खूबसूरत आँखों पर कैटरिना व्हाइट या कलरफुल आई शैडो लगाती है।
आई शैडो पर ग्लिटर या शिमर का कॉम्बिनेशन भी कैटरिना कैरी करती है।
लाइनर को डार्क से लाइट की ओर ले जाकर स्मोकी आई में इंटेंसिटी जोड़ती है।
साथ ही खूबसूरत आई लैशेस और मस्कारा से अपने आँखों की शोभा बढाती है। और इसके साथ ही..