By Tejal Limaje
ब्लैक सेक्विन
करिश्मा ने खूबसूरती से कैरी की ये ब्लैक सेक्विन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज इस दिवाली आपकी खूबसूरती भी बढ़ा सकती है।
Image: Instagram
मॉडर्न जेब्रा प्रिंट
ब्लैक एंड व्हाइट जेब्रा प्रिंट साड़ी में करिश्मा का ये लुक बेहद कातिलाना लग रहा है, इस दिवाली आप भी ये लुक ट्राई कर सकती है।
Image: Instagram
प्रिंटेड फ्रिल
इस दिवाली आप करिश्मा की तरह प्रिंटेड डिजायनर फ्रिल साड़ी का चुनाव भी कर सकती है, जो अपने लुक में चार चाँद लगाएगी।
Image: Instagram
टसर सिल्क
करिश्मा ने पहनी ये खूबसूरत सिल्वर व्हाइट टसर सिल्क साड़ी फिलहाल काफी ट्रेंड कर रही है, तो क्यों न दिवाली पर आप भी ट्राई करें।
Image: Instagram
प्युअर कॉटन
करिश्मा की तरह एक रंग की प्लेन खूबसूरत कॉटन साड़ी आप सिर्फ त्योहारों के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी फंक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
Image: Instagram
प्रिंटेड शिफॉन
पहनने में हल्की और कम्फर्टेबल शिफॉन साड़ी आप करिश्मा की तरह स्टाइल से दिवाली पर कैरी कर सकती है।
Image: Instagram
Navratri में अपना ‘गुज्जुनेस’ दिखा रही थी Scoop की Karishma Tanna!
Image: Instagram