करीना कपूर और बेबी जेह की यह क्यूट तस्वीरें देख पिघल जायेगा दिल!

करीना कपूर अपने छोटे बेटे जहाँगीर यानी के जेह से बहुत प्यार करती है।

जेह भी अपनी माँ को छोड़कर किसी के साथ नहीं रहता है।

करीना कपूर अपने छोटे लाडले के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करती है।

वेकेशन हो या फैमिली फंक्शन, करीना जेह को थामे हुए दिखती है।

वेकेशन पर भी यह माँ बेटे का ड्यूओ अपने स्टाइलिश अंदाज में दिखाई देता है।

करीना अपने लाडले जेह के साथ बिताये प्यारे प्यारे मोमेंट्स शेयर करती रहती है।

अपने काम के दौरान या शूटिंग पर भी करीना छोटे बेटे जेह को साथ लेकर जाती है।

करिश्मा कपूर भी अपने लाडले भांजे जेह से बेहद प्यार करती है।

हाल ही में करीना ने बेटे जेह की प्यारी ग्रम्पी तस्वीरें शेयर की है और ...