Tejas की Kangana Ranaut ने भतीजे Ashwatthama पर यूँ लुटाया प्यार, देखें गनत्राला समारोह की तस्वीरें!
By Tejal Limaje
कंगना का प्यारा भतीजा
पिछले महीने 20 अक्टूबर को कंगना का घर नन्ही किलकारियों से गूंज उठा, एक्ट्रेस नन्हे अश्वथामा की बुआ बन गई।
Image: Instagram
घर पर हुई खास पूजा
कंगना का भतीजा अश्वथामा 13 दिन का होने पर उसके हिमाचल के घर पर खास पूजा रखी गई थी जिसे गनत्राला समारोह कहा जाता है।
Image: Instagram
खास पल
कंगना के भाई अक्षत इस पूजा के दौरान अपने नन्हे बेटे अश्वथामा के माथे पर लगते नजर आ रहे है।
Image: Instagram
नन्हा अश्वथामा
इस पूरी पूजा के दौरान माथे पर टिका लगाएं कंगना का भतीजा सुकून से सो रहा था।
Image: Instagram
एक्ट्रेस ने लुटाया प्यार
नन्हे अश्वथामा पर तेजस एक्ट्रेस कंगना प्यार लुटाते नजर आई।
Image: Instagram
माँ की गोदी
सफ़ेद कुर्ता पजामा पहने अश्वथामा अपनी माँ ऋतू रनौत के गोदी में सोते हुए बेहद क्यूट नजर आ रहा था।
Image: Instagram
Kangana Ranaut के चेहरे पर झलकी बुआ बनने की खुशी, भांजे को हाथों में लेकर रखा ये नाम!
Image: Instagram