काजल अग्रवाल पति के संग पहुंची रामचरण तेजा की बर्थडे पार्टी में, दिख रही थी खूबसूरत!
काजल अग्रवाल को हाल ही में एक्टर रामचरण तेजा की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया।
'Yevadu 2' को-स्टार की बर्थडे पार्टी में काजल अपने पति गौतम किचलू के साथ दिखाई दी।
दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए काजल ने बेहद खूबसूरत शॉर्ट पिंक ड्रेस को चुना था।
इस वन शोल्डर फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट पिंक ड्रेस में काजल ने महफ़िल चुरा ली।
साथ ही काजल ने इस खूबसूरत ड्रेस पर हाय पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी की थी।
काजल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति गौतम के साथ भी तस्वीरें शेयर की है, जिसमे दोनों एकदूसरे के साथ प्यारे दिख रहे है।
अपने शानदार ड्रेस पर काजल ने खूबसूरत स्टेटमेंट इयररिंग्ज पहने है, जिसमे वह बहुत प्यारी लग रही है।