बेटे जेह के दूसरे बर्थडे पर करीना कपूर और सैफ अली खान ने दी मस्ती भरी पार्टी, देखे तस्वीरें!
करीना और सैफ अली खान का लाडला जेह अब दो साल का हो गया है।
जेह की मौसी करिश्मा कपूर भी लाडले भांजे की बर्थडे पार्टी में मजे करते दिखाई दी।
साथ ही सैफ की दोनों बहने सोहा और सबा भी पार्टी में शामिल हुई थी।
करीना और सैफ का बड़ा बेटा तैमूर भी अपने स्वैग में नजर आया।
करीना बेटे जेह के बर्थडे पर व्हाइट टी शर्ट और ब्ल्यू जीन्स पहने बड़े ही सिंपल कपड़ों में दिखी।
करिश्मा कपूर अपने भांजे के बर्थडे पर कैजुअल आउटफिट में एंजॉय कर रही थी।
जेह की बुआ और सैफ की बहन सबा अली भी बेहद खूबसूरत ड्रेस में रेडी हुई थी।
करीना और सैफ के लाडले छोटे बेटे जेह की यह बर्थडे पार्टी बेहद शानदार थी।