Tejal Limaje
Jawan Cast Fees
शाहरुख खान, नयनतारा की बहुचर्चित फिल्म जवान आज यानी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
Image: Instagram
Shah Rukh Khan
रिपोर्ट्स के अनुसार जवान में अपने दुगने किरदार को निभाने के लिए शाहरुख खान ने 100 करोड़ की मांग की थी।
Image: Instagram
Vijay Sethupathi
कई रिपोर्ट्स के अनुसार साऊथ के सुपरहीरो विजय सेतुपति ने जवान में काम करने के लिए 21 करोड़ की मांग की।
Image: Instagram
Nayanthara
एटली कुमार के 300 करोड़ की फिल्म में काम करने के लिए नयनतारा ने 10 करोड़ लिए है।
Image: Instagram
Deepika Padukone
दीपिका ने फिल्म जवान में एक छोटी भूमिका निभाई है, लेकिन अबतक इस बात का पता नहीं चल पाया है की उसने कितनी फीज चार्ज की है
Image: Instagram
Priyamani
चेन्नई एक्सप्रेस में एक गाने में शाहरुख खान के साथ नजर आई प्रियमणि भी जवान में नजर आ रही है। इस फिल्म के लिए उसने 2 करोड़ लिए है।
Image: Instagram
Jawan की Nayanthara और पति Vignesh Shivan जुड़वाँ बच्चों के साथ मना रहे है जन्माष्टमी!
Image: Instagram