इस तरह करें Jawan की Nayanthara की तरह बेहतरीन Smokey Eye मेकअप!

Tejal Limaje

जवान की एक्ट्रेस

शाहरुख खान की फिल्म जवान में साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा का स्मोकी आई मेकअप लुक काफी खूबसूरत है।

Image: Instagram

स्टेप्स करें फॉलो

अगर आपको भी  खूबसूरत स्मोकी आई मेकअप ट्राई करना है तो इन आसान से स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।

Image: Instagram

स्टेप 1

नयनतारा की तरह अपनी आईलिड्स यानी पलकों पर अच्छा सा प्राइमर लगाए। 

Image: Instagram

स्टेप 2

अपने स्मोकी आई लुक के लिए अपना आईशैडो पैलेट और कलर ग्रेडिएंट चुनें।

Image: Instagram

स्टेप 3

अपनी पलकों पर नयनतारा की तरह डार्क रंग का आईशैडो लगाएं और उसे अच्छे से ब्लेंड करें। 

Image: Instagram

स्टेप 4

आईशैडो लगाने के बाद पलकों पर आईलाइनर लगाएं और उन्हें विंग्ड शेप दे। 

Image: Instagram

स्टेप 5

नयनतारा की तरह स्मोकी आई लुक पाने के लिए आप लाइनर की जगह काजल का इस्तेमाल कर सकते है और उसे अच्छे से पलकों पर ब्लेंड कर सकते है।

Image: Instagram

स्टेप 6

आईलैशेज पर अच्छे ब्रांड का मस्कारा लगाएं ताकि आपकी ऑंखें नयनतारा की तरह स्मोकी नजर आए।

Image: Instagram

Jawan की Nayanthara की तरह कैसे पाए खूबसूरत निखरी त्वचा.. 

Image: Instagram