Tejal Limaje
जवान की एक्ट्रेस
शाहरुख खान की फिल्म जवान में साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा का स्मोकी आई मेकअप लुक काफी खूबसूरत है।
Image: Instagram
स्टेप्स करें फॉलो
अगर आपको भी खूबसूरत स्मोकी आई मेकअप ट्राई करना है तो इन आसान से स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
Image: Instagram
स्टेप 1
नयनतारा की तरह अपनी आईलिड्स यानी पलकों पर अच्छा सा प्राइमर लगाए।
Image: Instagram
स्टेप 2
अपने स्मोकी आई लुक के लिए अपना आईशैडो पैलेट और कलर ग्रेडिएंट चुनें।
Image: Instagram
स्टेप 3
अपनी पलकों पर नयनतारा की तरह डार्क रंग का आईशैडो लगाएं और उसे अच्छे से ब्लेंड करें।
Image: Instagram
स्टेप 4
आईशैडो लगाने के बाद पलकों पर आईलाइनर लगाएं और उन्हें विंग्ड शेप दे।
Image: Instagram
स्टेप 5
नयनतारा की तरह स्मोकी आई लुक पाने के लिए आप लाइनर की जगह काजल का इस्तेमाल कर सकते है और उसे अच्छे से पलकों पर ब्लेंड कर सकते है।
Image: Instagram
स्टेप 6
आईलैशेज पर अच्छे ब्रांड का मस्कारा लगाएं ताकि आपकी ऑंखें नयनतारा की तरह स्मोकी नजर आए।
Image: Instagram
Jawan की Nayanthara की तरह कैसे पाए खूबसूरत निखरी त्वचा..
Image: Instagram