By Tejal Limaje
स्टार कपल
टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों में भी अपना परचम लहरा चुके इशिता दत्ता और वत्सल सेठ एक स्टार कपल है।
Image: Instagram
अजय देवगन के बेटा बेटी
जहाँ दृश्यम में इशिता ने अजय देवगन के बेटी का किरदार निभाया था, वही वत्सल ने भी फिल्म टारजन में एक्टर के बेटे का रोल किया था।
Image: Instagram
6 सालों पहले हुई थी शादी
28 नवंबर 2017 में इशिता और वत्सल ने एकदूसरे को काफी समय डेट करने के बाद शादी की थी।
Image: Instagram
ऐसे किया था प्रपोज
वत्सल ने इशिता से मिलने के बाद 6 महीने में ही उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया था, जिस वजह से एक्ट्रेस को बड़ा झटका लगा था।
Image: Instagram
बेटे का स्वागत
शादी के 5 साल बाद इशिता और वत्सल ने 19 जुलाई को अपने बेटे वायु का इस दुनिया में स्वागत किया।
Image: Instagram
दोनों का प्यार है बेमिसाल
इशिता और वत्सल हमेशा से एकदूसरे से बेहद प्यार करते आए है, उनका ये प्यार देख लोगों का दिल पिघल जाता है।
Image: Instagram
इशिता दत्ता, वत्सल शेठ ने शेयर किया बच्चे के नामकरण समारोह का वीडियो!
Image: Instagram