इन U19 T20 वर्ल्ड कप विजेती महिला क्रिकेटर्स ने किया देश का नाम गर्व से ऊँचा!

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कैप्टन रही शेफाली वर्मा हरयाणा की है।

U19 महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन रही श्वेता सेहरावत दिल्ली महिला क्रिकेट टीम से खेलती है।

मध्य प्रदेश के भोपाल की बल्लेबाज सौम्या तिवारी विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन है।

U19 महिला T20 वर्ल्ड कप जीताने में क्रिकेटर गोंगडी त्रिशा ने 24 रन बनाकर बहुत बड़ा योगदान दिया।

पश्चिम बंगाल के चिंसुरा में जन्मी 18 साल की तितास साधु ने अपनी बॉलिंग से इंग्लैंड को पटखनी दे दी।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रहने वाली अर्चना देवी ने मैच में शानदार खेल दिखाया।

वेस्ट बंगाल की हृषिता बासु ने U19 महिला T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन विकेट कीपिंग की।

पंजाब के पटियाला के एक गांव में पैदा हुईं मन्‍नत कश्यप टीम की होनहार गेंदबाज है।

बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली फिरोजाबाद की U19 महिला T20 वर्ल्ड क्रिकेटर सोनम यादव ऑलराउंडर है।

उत्तर प्रदेश से अपना पहला मैच खेलने वाली लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा का वर्ल्ड कप के जीत में अहम योगदान रहा है।