टीना डाबी से लेकर ज्योति यादव तक; ये हैं देश की टॉप IAS-IPS महिला अधिकारी!
Image Source: Instagram
आज के समय में राजनीति से लेकर सरकारी दफ्तर तक हर क्षेत्र में महिलाएं अपना परचम लहरा रही हैं।
Image Source: Instagram
महिलाएं आज के समय में न केवल अपने घरों तक सीमित हैं, बल्कि अपने देश और परिवार का नाम रोशन कर रही हैं।
Image Source: Instagram
आज हमारे देश की बेटियां IAS और IPS बनकर देश और जनता की सेवा में लगी हुई हैं।
Image Source: Instagram
आइए जानते हैं उन फायर ब्रांड IAS और IPS महिला अधिकारियों के बारे में जो अपने प्रयासों के बल पर इस मुकाम तक पहुंची हैं।
Image Source: Instagram
IPS नवजोत सिमी ने 2017 में UPSC की परीक्षा पास की और 735वीं रैंक हासिल की। डॉक्टर बनने के बाद नवजोत सिमी ने सिविल सर्विसेज ज्वाइन की है।
नवजोत सिमी
Image Source: Instagram
ज्योति यादव साल 2019 बैच की IPS अधिकारी हैं। ज्योति यादव ने डॉक्टर बनने के बाद UPSC परीक्षा की तैयारी भी की और 437वीं रैंक हासिल की।
ज्योति यादव
Image Source: Instagram
IPS मारिन जोसेफ ने 25 साल की उम्र में UPSC के अपने पहले प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की थी और फिर देश और जनता की सेवा में लग गई।
मारिन जोसेफ
Image Source: Instagram
स्मिता सभरवाल साल 2000 में UPSC परीक्षा पास करने वाली सबसे कम उम्र की IAS बनीं। उन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर चौथा स्थान हासिल किया था।
स्मिता सभरवाल
Image Source: Instagram
करीब 24 साल की उम्र में IAS बनने वाली परी बिश्नोई ने साल 2019 में UPSC के अपने तीसरे प्रयास में 30वीं रैंक हासिल की और अब जनसेवा में लगी हैं।
परी बिश्नोई
Image Source: Instagram
साल 2015 में UPSC परीक्षा में टॉप करने के लिए मशहूर IAS टीना डाबी काफी चर्चा में रही। टीना डाबी आज एक समय में सबसे ज्यादा चर्चित महिला IAS ऑफिसर हैं।
टीना डाबी
Image Source: Instagram
जानें कौन हैं IAS सौम्या पांडे! पढ़ें आगे ....