Image: Instagram

लंबे नाखूनों का रखना है ख्याल? Tamannaah Bhatia के इन टिप्स को रखें याद!

Image: Instagram

लस्ट स्टोरीज 2 एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है।

Image: Instagram

एक्ट्रेस अपनी त्वचा के साथ ही अपने लंबे नाखूनों का भी काफी ख्याल रखती है।

Image: Instagram

इन टिप्स की मदद से आप भी तमन्ना भाटिया की तरह अपने लंबे नाखूनों का ख्याल रख सकती है।

Image: Instagram

अपने नाखूनों को हमेशा स्वच्छ और सूखा रखें, अगर उनमे पानी रहे तो वह पोंछ दे।

Image: Instagram

बार बार नेल पॉलिश और रिमूवर का इस्तेमाल करने से नाखून कमजोर हो जाते है, तो हो सके तो इन चीजों का उपयोग कम करें।

Image: Instagram

नाखूनों को भी हायड्रेट रखने की जरुरत पड़ती है, इसीलिए उन्हें मॉइस्चराइजर लगाए।

Image: Instagram

अपने नाखूनों को ट्रिम करते रहें, जिस वजह से वह बार बार टूटें नहीं।

Image: Instagram

नाखूनों को चबाने की आदत हो तो वह तुरंत बंद कर दे, इससे नाखूनों में बैक्टेरिया हो सकते है।

Image: Instagram

Alia Bhatt से लेकर Tamannaah Bhatia तक, ये एक्ट्रेसेस है चाँद सी खूबसूरत!