Manisha Rani की तरह ऐसे रखे अपने हाइलाइट किए बालों का ख्याल!

Tejal Limaje

ऐसे रखे ख्याल

भोजपुरी अदकारा मनीषा रानी की तरह आप भी अपने कलर किए बालों का आसानी से ख्याल रख सकते है।

Image: Instagram

वक्त दे

अगर आपने ताजा ताजा बालों को कलर किया है, तो अगले तीन-चार दिनों तक उन्हें ना धोए।

Image: Instagram

शैम्पू का चुनाव

बालों को हाइलाइट करने के बाद उनपर कलर प्रोटेक्टंट शैम्पू का ही इस्तेमाल करें।

Image: Instagram

कंडीशनर

मनीषा रानी अपने हाइलाइट किए बाल धोने के बाद उन्हें कंडीशनर लगाना नहीं भूलती, आप भी ना भूले।

Image: Instagram

गर्म तेल की चंपी

हाइलाइट किए बालों की चमक बनाएं रखने के लिए मनीषा रानी की तरल गर्म तेल की चंपी जरूर करें। 

Image: Instagram

हेल्दी डाइट

कलर किए बालों की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए अपने खानपान का ख्याल रखे, हरी सब्जियां, फल, बादाम खाएं।

Image: Instagram

Bigg Boss OTT 2 की Manisha Rani की तरह ऐसे लगाए हाइलाइटर!

Image: Instagram