By Tejal Limaje
रेड स्वेटर जैकेट
राशि ने पहना ये लाल रंग का स्वेटर टाइप जैकेट ठण्ड में भी फैशन के लिए एक बेहतरीन पर्याय है।
Image: Instagram
नियॉन ओवरसाइज स्वेटर
इन ठंड के मौसम में अगर कुछ हटके कलर ट्राई करना है तो आप भी राशि की तरह नियॉन ग्रीन ओवरसाइज स्वेटर जरूर ट्राई करें।
Image: Instagram
ब्लैक ब्यूटी
राशि ने पहना ये ब्लैक और प्रिंटेड स्वेटर हमेशा ही किसी को भी एक बेहद हटके लुक दे सकता है।
Image: Instagram
वन साइड ऑफशोल्डर
ओवरसाइज स्वेटर को आप वन साइड ऑफ शोल्डर की तरह भी पहन कर ठंड में भी राशि की तरह बेहद स्टाइलिश लग सकती है।
Image: Instagram
स्वेटर वनपीस
राशि खन्ना ने पहना ये चॉकलेटी रंग का स्वेटर वनपीस भी इस सर्दी के मौसम में काफी स्टाइलिश लगेगा।
Image: Instagram
कार्डिगन स्टाइल
किसी भी टॉप पर आप राशि की तरह कार्डिगन स्वेटर ट्राई कर सकती है, इससे आपके टॉप का लुक भी बना रहेगा।
Image: Instagram
जरूर देखें राशि खन्ना के यह सेक्विन ड्रेसेस, लग रही खूबसूरत दिवा!
Image: Instagram