ठंड के मौसम में Raashii Khanna की तरह करें खुद को स्टाइल, देखें उसका Winter Fashion!

By Tejal Limaje

रेड स्वेटर जैकेट

राशि ने पहना ये लाल रंग का स्वेटर टाइप जैकेट ठण्ड में भी फैशन के लिए एक बेहतरीन पर्याय है।

Image: Instagram

नियॉन ओवरसाइज स्वेटर

इन ठंड के मौसम में अगर कुछ हटके कलर ट्राई करना है तो आप भी राशि की तरह नियॉन ग्रीन ओवरसाइज स्वेटर जरूर ट्राई करें। 

Image: Instagram

ब्लैक ब्यूटी

राशि ने पहना ये ब्लैक और प्रिंटेड स्वेटर हमेशा ही किसी को भी एक बेहद हटके लुक दे सकता है।

Image: Instagram

वन साइड ऑफशोल्डर

ओवरसाइज स्वेटर को आप वन साइड ऑफ शोल्डर की तरह भी पहन कर ठंड में भी राशि की तरह बेहद स्टाइलिश लग सकती है।

Image: Instagram

स्वेटर वनपीस

राशि खन्ना ने पहना ये चॉकलेटी रंग का स्वेटर वनपीस भी इस सर्दी के मौसम में काफी स्टाइलिश लगेगा।

Image: Instagram

कार्डिगन स्टाइल

किसी भी टॉप पर आप राशि की तरह कार्डिगन स्वेटर ट्राई कर सकती है, इससे आपके टॉप का लुक भी बना रहेगा।

Image: Instagram

जरूर देखें राशि खन्ना के यह सेक्विन ड्रेसेस, लग रही खूबसूरत दिवा!

Image: Instagram