वर्जिन मोजिटो रेसिपी: घर पर ट्राई करे यह आसान रिफ्रेशिंग मॉकटेल! 

वर्जिन मोजिटो बनाने के लिए एक कांच का ट्रांसपेरेंट लंबा गिलास ले।

गिलास में 2 नींबू के स्लाइस, पुदीना के कुछ पत्ते, पीसी हुई चीनी और एक चम्मच नींबू का रस डाल कर अच्छे से मसल ले।

 इस मिश्रण में चुटकी भर नमक, बर्फ के टुकड़े डालें।

अब इसमें एक छोटा कप सोडा डाले और अच्छे से मिला ले।

स्टिरर का उपयोग कर इस पुरे मिश्रण को एक बार और अच्छे से मिला ले।

आसानी से घर पर यह रिफ्रेशिंग समर ड्रिंक बनाये और एंजॉय करे।