संतरे से हफ्तेभर में पाएं Fukrey 3 की Richa Chadha की तरह घने बाल, जान ले कैसे!

Tejal Limaje

फुकरे 3 एक्ट्रेस

ऋचा चड्ढा बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस है, जिसके बाल काफी सुंदर है। 

Image: Instagram

बालों के लिए संतरा

ऋचा की तरह अपने बालों की सुंदरता बनाएं रखने और उन्हें घने मजबूत करने के लिए आप संतरे का इस्तेमाल कर सकती है।

Image: Instagram

संतरे का कमाल

संतरे में विटामिन सी, पेक्टिन और ऐसे एसिड पाए जाते है, जो बालों को पोषण दे कर उन्हें और घना बनाते है। 

Image: Instagram

स्टेप 1

बालों की सुंदरता बनाएं रखने के लिए एक संतरे को हो सके तो उसके छिलके के साथ ही मिक्सर में ब्लेंड करें।

Image: Instagram

स्टेप 2

संतरे को अच्छे से ब्लेंड करने के बाद जो प्यूरी निकलती है, उसे बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से मसाज करते हुए लगाए। 

Image: Instagram

स्टेप 3

इस मिश्रण को बालों पर एक घंटे तक वैसे ही रहने दे। 

Image: Instagram

स्टेप 4

एक घंटे बाद अच्छे शैम्पू से बाल धोए, साथ ही उन्हें कंडीशनिंग करना ना भूलें। इस तरीके से हफ्ते भर में बाल घने हो सकते है। 

Image: Instagram

Alia Bhatt और Richa Chadha की तरह ये सेलेब्स भी है कैट लवर!

Image: Instagram