Image: Instagram
इन घरेलु हेयर मास्क के इस्तेमाल से पाएं Naagin 6 की Tejasswi Prakash की तरह सुंदर घने बाल!
Image: Instagram
टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश Naagin 6, Bigg Boss जैसे शो से काफी मशहूर हुई है।
Image: Instagram
तेजस्वी की खूबसूरती के साथ ही उसकी जुल्फों के भी कई दीवाने है।
Image: Instagram
तेजस्वी की तरह घनी जुल्फें यानी के मजबूत घने बाल पाने के लिए आप कुछ घरेलु हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती है।
Image: Instagram
इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए सेब के सिरके को पानी के साथ मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें और शैम्पू से बाल धोने के बाद लगाए।
सेब के सिरके का हेयर मास्क
Image: Instagram
प्याज का रस, नारियल तेल, नींबू का रस, शहद को मिला कर बने मिश्रण को बालों पर लाएं और कुछ समय बाद धो ले।
प्याज के रस का हेयर मास्क
Image: Instagram
बेसन को पानी में मिलकर एक पतला मिश्रण बनाए और बालों को जड़ से लेकर सिरे तक लगाएं, फिर धो ले।
बेसन का हेयर मास्क
Image: Instagram
पके हुए केले का छिलका निकाल कर उसमें नारियल तेल मिला कर पीस ले और बालों को लगाए। इससे बेहद घने बाल मिलेंगे।
केले का हेयर मास्क
Image: Instagram
आंवला और शिकाकाई पाउडर को सामान मात्रा में पानी में मिलाएं और पेस्ट बना कर बालों पर लगाए, कुछ समय बाद धो ले।
आंवला और शिकाकाई का हेयर मास्क
Image: Instagram
Tejasswi Prakash चमकदार त्वचा के लिए करती है ये फेशियल रूटीन फॉलो!