Image: Instagram

कैसे पाएं Celina Jaitly की तरह चमकदार बेदाग त्वचा!

Image: Instagram

पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस रही सेलिना जेटली आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों को रिझाती है।

Image: Instagram

अगर आपको भी सेलिना की तरह बेदाग चमकदार त्वचा चाहिए, तो काम आएंगे ये आसान घरेलु नुस्खें!

Image: Instagram

हल्दी में मलाई मिलाकर लगाने से त्वचा चमकदार हो जाती है और निखार आता है। 

हल्दी

Image: Instagram

कच्चे शहद को चेहरे पर लगाने से काले धब्बे कम हो जाते है और त्वचा में निखार आता है।

शहद

Image: Instagram

ऑलिव तेल की कुछ बूंदों को हाथों पर लेते हुए चेहरे पर मालिश करें, त्वचा चमकदार होगी। 

ऑलिव ऑयल

Image: Instagram

सोने से पहले रोजाना कच्चे दूध से चेहरे पर मालिश करने से त्वचा बेदाग़ होने में मदद मिलती है।

दूध

Image: Instagram

पपीता त्वचा को हायड्रेट रखने और काले धब्बे कम करने में मददगार साबित होता है।

पपीता

Image: Instagram

नींबू में विटामिन सी होता है, जिससे चेहरे पर लगाने से त्वचा चमकदार हो जाती है। 

नींबू

Image: Instagram

Celina Jaitly ने दूसरी प्रेगनेंसी में खोया था बेटा!