'बड़े अच्छे लगते है 2' की नीति टेलर की मलाई सी मुलायम त्वचा का ये है राज!
'बड़े अच्छे लगते है 2' की नीति टेलर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने में कामियाब हुई है।
नीति की चमकदार त्वचा भी उसके फैन्स को काफी आकर्षित करती है।
अगर आप भी नीति टेलर की तरह मलाई सी मुलायम त्वचा चाहते है तो इन आसान नुस्खों को जरूर आजमाएं।
ये लगाने से त्वचा बेदाग हो जाती है। इसके अलावा, यह त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाने और चेरे के खुले पोर्स को बंद करता है।
नींबू का रस
रोजाना चेहरे पर 10 मिनट तक शहद लगाकर इसे धो ले। इससे त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी और मुलायम बन जाएगी।
शहद
नारियल के तेल से त्वचा को मालिश करे, ये त्वचा को गहराई से पोषण देता है और इसे बेहद मुलायम बनाता है।
नारियल का तेल
कॉफी पाउडर का फेस पैक लगाने से मुहांसे गायब हो जाते है और त्वचा बेहद मुलायम लगने लगती है।
कॉफी
टी ट्री, लैवेंडर, कैमोमाइल और पेपरमिंट जैसे तेल आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होते है। इनका इस्तेमाल करने से त्वचा मुलायम होती है।
एसेंशियल ऑयल
नीति टेलर का शो बड़े अच्छे लगते है के आखिरी एपिसोड पर फैन्स हुए भावुक...