कैसे पाएं करिश्मा तन्ना की तरह चमकदार मुलायम त्वचा!

करिश्मा तन्ना अपने बोल्ड अंदाज से न सिर्फ लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं, बल्कि अपनी ग्लोइंग स्किन से भी जलवा बिखेरती हैं।

39 साल की करिश्मा तन्ना आज भी अपनी ग्लोइंग स्किन से यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।

करिश्मा अपनी त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए अपने दिन की शुरुआत गुनगुना पानी पीकर करती हैं।

हर दिन करिश्मा सुबह एक या आधा गिलास गुनगुना पानी पीती हैं, जिससे उनकी त्वचा में निखार बना रहता है।

करिश्मा आंवला और एलोवेरा के ज्यूस को मिक्स करके पीना पसंद करती है, यह उनकी त्वचा को फ्रेश और टाइट रखता है।

ग्लोइंग स्किन के लिए करिश्मा अपने चेहरे पर हल्दी, दही, सेब का सिरका, संतरे के छिलके और गुलाब जल का पेस्ट लगाती हैं।

करिश्मा ज्यादा से ज्यादा ताजे फल खाना और ग्रीन ज्यूस पीना पसंद करती हैं, जिससे उनकी त्वचा शानदार दिखती है।

इन स्किन रूटीन के साथ-साथ करिश्मा चमकती त्वचा के लिए वर्कआउट करना बिलकुल भी नहीं भूलती हैं।

सोनाक्षी सिन्हा का ये ज्वेलरी स्टाइल हैं हटके! पढ़ें आगे ..