कैसे पाए रकुल प्रीत सिंह की तरह खूबसूरत गुलाबी होंठ? जान ले ये तरीके!

रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड की एक जानी मानी और मशहूर एक्ट्रेस है।

अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए रकुल कई घरेलु नुस्खे इस्तेमाल करती है।

रकुल प्रीत अपनी खूबसूरत त्वचा के साथ साथ अपने नाजुक और कोमल होठों का भी ख्याल रखती है।

गुलाबी होंठों के लिए रकुल रात को सोने से पहले शहद और नींबू से बने मिश्रण को अपने होंठों पर लगाती है।

रकुल अपने होंठों को घर पे बना हुआ नींबू, शहद और शक्कर से बना नैचुरल स्क्रब लगाती है।

अपने होंठों को रकुल हमेशा मॉइस्चराइज करती है, जिससे उसके होंठ कोमल और गुलाबी लगते है।

रकुल गुलाबी होठों के लिए रोजाना ढेर सारा पानी और फ्रूट ज्यूस पीती है और खुद को हाइड्रेट रखती।

रकुल प्रीत सिंह फैशनेबल ड्रेसेस के साथ ही ट्रेडिशनल आउटफिट में भी लगती है शानदार...