कैसे पाए करीना कपूर जैसे नैचुरल गुलाबी गाल?

करीना कपूर खान यानी बॉलीवुड की बेबो ने फैन्स के दिलों पर जादू करके रखा है।

करीना की ग्लोइंग त्वचा के साथ साथ गुलाबी गालों के लिए कुछ शानदार टिप्स फॉलो करती है।

अगर आपको भी करीना के गुलाबी गालों का राज जानना है, तो आगे बताए स्टेप्स जरूर फॉलो करें।

करीना कपूर जैसे नैचुरल गुलाबी गालों के लिए आपको चुकंदर और अनार का रस आपने गालों पर रगड़ते हुए मालिश करना है।

करीना अपने खूबसूरत गालों को बनाए रखने के लिए थोड़े से पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिला कर उसे अपने गालों पर लगाती है।

नींबू का रस खीरे के रस, शहद और दूध के साथ मिलाए और इस मिश्रण को अपने गालों पर लगाएं और मसाज करें।

करीना खूबसूरत गुलाबी गालों को पाने के लिए ढेर सारा पानी पीती है और खुद को हाइड्रेट रखती है। साथ ही...