ऐसे पाए 'अनुपमा' की रुपाली गांगुली की तरह सुंदर गुलाबी होंठ, ये नुस्खें करे ट्राई
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को अपनी नैचरल खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
रुपाली अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए कई घरेलु चीजें इस्तेमाल करती है।
इसके साथ ही रुपाली अपने सुंदर गुलाबी होंठों का भी खास ख्याल रखती है।
अगर आपको भी रुपाली की तरह गुलाबों जैसे सुंदर मुलायम होंठ पाने हो, तो ये नुस्खें जरूर आजमाएं।
चुकंदर कस कर उसका पल्प अपने होंठों पर 10-15 मिनट लगाए रखें और फिर धो ले।
बादाम तेल, शहद और शक्कर के मिश्रण को अपने होंठों पर स्क्रब करें और फिर धो ले, बेहद मुलायम होंठ हो जाएंगे।
एलोवेरा जेल और शहद को मिला कर होंठों पर 15 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर पानी से धो ले। गुलाबी होंठों के लिए ये रोजाना करें।
अपने होंठों की रोजाना बादाम तेल से मालिश करें, इससे होंठ गुलाबी होने में मदद होगी।
रुपाली गांगुली की तरह लंबे घने बाल पाने हो तो ट्राई करे ये नुस्खें..