Image: Instagram
Rashami Desai की तरह पाने है गुलाबी गाल? करें ये नुस्खें इस्तेमाल!
Image: Instagram
Bigg Boss 13 में दिखाई दी रश्मि देसाई आज टेलीविजन इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस में शुमार है।
Image: Instagram
TV सीरियल 'उतरन' से अपने करियर की शुरुवात करने वाली रश्मि की खूबसूरती के आज कई दीवाने है।
Image: Instagram
रश्मि के गुलाबी गालों को देख अगर आपको भी उसका राज जानना है तो आगे पढ़े!
Image: Instagram
रश्मि की तरह अपने गालों को गुलाबी और मुलायम रखने के लिए आपको रोजाना फेशियल मसाज करना जरुरी है।
फेशियल मसाज
Image: Instagram
चेहरे की डेड स्किन हटाने और गुलाबों की तरह गुलाबी गाल पाने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करें।
एक्सफोलिएट
Image: Instagram
इसके लिए ओटमील, शहद और दूध के फेसमास्क का इस्तेमाल करें।
फेसमास्क
Image: Instagram
अपने चेहरे को दिन में तीन से चार बार बिना साबुन लगाए गुनगुने पानी से साफ करें।
फेस क्लीनिंग
Image: Instagram
नींबू और ककड़ी का रस शहद और दूध में मिलकर गालों पर या चेहरे पर लगाए।
फेसमास्क
Image: Instagram
Bigg Boss 15 विनर Tejasswi Prakash का ये है फेशियल रूटीन...