Image: Instagram
इन आसान स्टेप्स से Rashmika Mandanna की तरह पाएं No Makeup मेकअप लुक!
Image: Instagram
साऊथ में कई हिट फिल्मे देने वाली श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना कई बार नो मेकअप लुक में दिखाई देती है।
Image: Instagram
अगर आपको भी रश्मिका की तरह No Makeup मेकअप लुक ट्राई करना है तो इन आसान तरीकों का जरूर इस्तेमाल करें!
Image: Instagram
सबसे पहले तो अपने चेहरे पर ब्रांडेड लाइटवेट फाउंडेशन लगाए, जो आपकी त्वचा को सूट करें।
स्टेप 1
Image: Instagram
त्वचा को सूट होने वाला योग्य फेस कंसीलर चुनते हुए उसे अच्छे से अप्लाई करें।
स्टेप 2
Image: Instagram
आइब्रो को थोड़ी क्रीम या लोशन लगाए, जिससे वह सेट दिखें।
स्टेप 3
Image: Instagram
होंठों पर नैचुरल रंग की कोई लिपस्टिक लगाएं, आप न्यूड लिपस्टिक भी चुन सकती है।
स्टेप 4
Image: Instagram
आपने जिस नैचुरल रंग की लिपस्टिक को चुना है, उसी को आप गालों पर ब्लश के तौर पर इस्तेमाल कर सकती है।
स्टेप 5
Image: Instagram
आंखों पर लाइट मस्कारा लगाए, उसके बाद नो मेकअप लुक सेट करने वेटलेस पाउडर को फेस पर लगाएं।
स्टेप 6
Image: Instagram
Rashmika Mandanna, Keerthy Suresh और ये हसीनाएं है साऊथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस!