Khufiya की Tabu की तरह पाने है लंबे घने बाल? आजमाएं ये 5 जादुई तेल!

Tejal Limaje

लंबे घने बाल

स्पाई थ्रिलर फिल्म खुफिया की तब्बू के बाल काफी लंबे और घने है। उसकी तरह खूबसूरत बाल पाने के लिए आगे बताए तेल जरूर इस्तेमाल करें!

Image: Instagram

1. Coconut Oil

यह तेल विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है, साथ ही आपके स्कैल्प और बालों को स्वस्थ बनाता है। 

Image: Instagram

2. Onion oil

प्याज का तेल सिर पर लगाने से बालों के दोबारा उगने में मदद मिलती है, जिससे आप तब्बू की तरह घने बाल पा सकते है। 

Image: Instagram

3. Lavender oil

लैवेंडर का तेल बालों को लगाने से उन्हें बढ़ने में मदद मिलती है और वह तब्बू के बालों की तरह काफी घने हो जाते है।

Image: Instagram

4. Almond oil

बादाम में मौजूद विटामिन ई और मैग्नीशियम बालों के विकास को बढ़ावा देते है, जिससे बाल लंबे दिखने लगते है।

Image: Instagram

5. Tea tree

टी ट्री ऑयल बालों के जड़ों को पोषण देने में मदद करता है, जिससे बाल तब्बू की तरह घने और लंबे नजर आ सकते है।

Image: Instagram

देखे तब्बू के मिनिमल मेकअप लुक्स, जो उड़ा देंगे आपके होश.. 

Image: Instagram