Image: Instagram
Image: Instagram
काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन लोगों में काफी मशूहर है, उसकी आंखों पर लाखों लोग मर मिटते है।
Image: Instagram
निसा देवगन की पलकें इतनी सुंदर और लंबी है, जिस वजह से उसके आंखों की सुंदरता उभर कर सामने आती है।
Image: Instagram
निसा की तरह आपको भी लंबी पलकें पानी हो तो आगे बताएं घरेलु नुस्खें जरूर आजमाएं।
Image: Instagram
आंखों की पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए जैतून का तेल काफी असरदार है, इसे रोजाना पलकों पर लगाएं।
जैतून का तेल
Image: Instagram
पलकों को अरंडी का तेल लगाने से भी वह लंबी और घनी होती है।
अरंडी का तेल
Image: Instagram
ग्रीन टी बना कर इस पानी को पलकों पर लगाए और रात भर उसे वैसे ही रहने दे। सुबह उठते ही धो ले, असर साफ दिखेगा।
ग्रीन टी
Image: Instagram
अरंडी के तेल में नींबू के छिलके कस कर डालें और इस तेल को रोजाना सोते समय अपने पलकों पर लगते जाएं।
लेमन पील ऑयल
Image: Instagram
होंठों की तरह यह आंखों की पलकों की देखभाल करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। वैसेलिन को सोते समय पलकों पर लगाए और हलके से मालिश करें।
पेट्रोलियम जेली
Image: Instagram
ऐसे लगाएं निसा देवगन की तरह सही तरीके से हाइलाइटर, जान ले स्टेप्स..