Image: Instagram

Naagin की Hina Khan की तरह चुटकियों में ऐसे करें Kohl आई मेकअप!

Image: Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है।

Image: Instagram

अभिनय के साथ साथ हिना खान की सुंदरता पर भी फैन्स फिदा होते है।

Image: Instagram

नागिन एक्ट्रेस हिना कई बार अपने खूबसूरत कोहल आई मेकअप लुक में नजर आती है, जिससे उसकी आंखें बेहद खबसूरत दिखती है।  

Image: Instagram

हिना खान की तरह खूबसूरत कोहल आई मेकअप लुक पाना है तो ये आसान स्टेप्स जरूर फॉलो करें।

Image: Instagram

आंखों की पलकों को मॉइस्चराइज करें और उन्हें प्राइमर लगाएं।

स्टेप 1

Image: Instagram

ब्लैक कोहल पेन्सिल या काजल स्टिक ले और उससे आंखों पर अच्छे से काजल लगाए। 

स्टेप 2

Image: Instagram

आईशैडो ब्रश ले और उससे इस काजल की लाइन को आंखों की ऊपरी और निचे की पलकों पर हलके से स्मज करें। 

स्टेप 3

Image: Instagram

पलकों पर मस्कारा लगाते हुए अपना कोहल आई मेकअप लुक पूरा करें।  

स्टेप 4

Image: Instagram

Hina Khan अपने सिल्की मुलायम बालों के लिए ऐसे करती है केले का इस्तेमाल!