Image: Instagram

Korean Skincare Routine से पाए Anita Hassanandani की तरह Glass Skin!

Image: Instagram

मशहूर टीवी सीरियल नागिन से लोगों के दिलों पर जादू करने वाली अनीता हसनंदानी की खूबसूरती पर लाखो फैन्स फिदा है।

Image: Instagram

अगर आपको भी अनीता की तरह Glass Skin चाहिए तो आप इन आसान कोरियन स्किन केयर रूटीन को जरूर आजमाएं।

Image: Instagram

किसी भी कोरियन स्किन केयर को शुरू करने से पहले त्वचा को ऑयल बेस क्लींजर से अच्छे से क्लींजिंग करें।  

Image: Instagram

उसके बाद वॉटर बेस क्लींजर से चेहरे पर क्लींजिंग करें, जिससे चेहरा साफ होने मदद होगी। 

Image: Instagram

फलों के छिलके, पैड, स्क्रब से त्वचा को एक्सफोलिएट करना ना भूले, इससे मृत कोशिकाएं और धूल मिट्टी निकल जाती है। 

Image: Instagram

अच्छे टोनर की मदद से आपके स्किन का pH ठीक होने में मदद मिल सकती है और त्वचा संतुलित हो सकती है। 

Image: Instagram

Essence की मदद से त्वचा को आप हाइड्रेटेड रख सकते है। 

Image: Instagram

शीट मास्क भी चेहरे और त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होते है। 20 मिनट चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल होती है और ग्लो नजर आता है। 

Image: Instagram

Anita Hassanandani की तरह बेहतरीन फाउंडेशन ऐसे लगाएं...